Delhi Air Quality Index: बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्कूल गेम्स अगले आदेश तक के लिए रद्द
Delhi Air Quality Index: दिल्ली में प्रदुषण के चलते सभी जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स या इवेंट अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं....
Delhi Air Quality Index: दिल्ली में प्रदुषण के चलते सभी जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स या इवेंट अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं.
दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक, "जीआरएपी-III के कार्यान्वयन के संबंध में सीएक्यूएम के आदेश के अनुपालन में और खराब वायु गुणवत्ता के कारण दिल्ली के छात्रों/बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी क्षेत्रीय खेल टूर्नामेंट और दिल्ली राज्य स्कूल खेल या कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए जाते हैं. अगले आदेश."
In compliance with CAQM order regarding the implementation of GRAP-III and keeping in view the health and security of students/children of Delhi due to poor air quality, all the Zonal sports tournaments and Delhi State School Games or events are suspended with immediate effect… pic.twitter.com/FUlc8fxIex
— ANI (@ANI) November 3, 2023
बता दें कि इस चरण दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में BS तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल गाड़ियों पर भी रोक लगाई गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली प्रशासन ने प्रदुषण से निपटने के लिए उपाय तेज कर दिए हैं और आनंद विहार, कश्मीरी गेट, ISBT, ITO, पूजा रोड, जहांगीरपुरी, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, बुरारी क्रॉसिंग जैसे स्थानों पर एंटी- स्मॉग गन तैनात किए हैं.