Delhi AQI 2023: दिल्ली–एनसीआर में AQI पहुंचा 250 के नीचे, लोगों को मिली सांस लेने में राहत, जानें अपने शहर का हाल

Delhi AQI 2023: दिल्ली में जहरीली हवा से लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं. तो वहीं बारिश के बाद दिल्ली में जहरीली हवा से राहत मिलती हुए नजर आ रही है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पिछले कुछ दिनों से दिल्ली –एनसीआर में लगातार जहरीली हवा का स्तर बढ़ता ही जा रही था

Delhi AQI 2023: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली –एनसीआर में लगातार जहरीली हवा का स्तर बढ़ता ही जा रही था. दो दिन बारिश होने के बाद अब हवा में सुधार आया है साथ ही लोगों को सांस लेने में राहत मिल रही है. बारिश के बाद दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है, दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई नीचे पहुंच गया है. जिसके बाद लोगों को सांस लेने में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं हो पा रही है. 

लोगों को मिली राहत 

बारिश होने से दिल्ली–एनसीआर समेत कई राज्यों में अब बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई का स्तर काफी बड़ रहा था. जिससे लोगों को सांस लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन दो दिन की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है.

250 पहुंचा एक्यूआई

जिससे एक्यूआई का स्तर 250 के नीचे पहुंच गया है. लेकिन कुछ इलाकों में आज भी स्तर बढ़ा हुआ है. कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 300 के पार ही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बारिश होने से इसका भी स्तर नीचे आ जाए.

कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के पार 

आज दिल्ली का ओवरऑल प्रदूषण लेवल 303 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के अधिकतर इलाकों में ङी एक्यूआई 300 के पार ही है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे डेटा के मुताबिक, आनंद विहार में एक्यूआई 311 है, रोहिणी में 341, ओखला में 314 और लोधी रोड में एक्यूआई 272 दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में भी गिरावट देखी गई है. ग्रेटर नोएडा कि यदि हम बात करें तो एक्यूआई 250 तक पहुंच चुका है.

calender
04 December 2023, 10:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो