Delhi AQI 2023: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली –एनसीआर में लगातार जहरीली हवा का स्तर बढ़ता ही जा रही था. दो दिन बारिश होने के बाद अब हवा में सुधार आया है साथ ही लोगों को सांस लेने में राहत मिल रही है. बारिश के बाद दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है, दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई नीचे पहुंच गया है. जिसके बाद लोगों को सांस लेने में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं हो पा रही है.
बारिश होने से दिल्ली–एनसीआर समेत कई राज्यों में अब बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई का स्तर काफी बड़ रहा था. जिससे लोगों को सांस लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन दो दिन की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है.
जिससे एक्यूआई का स्तर 250 के नीचे पहुंच गया है. लेकिन कुछ इलाकों में आज भी स्तर बढ़ा हुआ है. कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 300 के पार ही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बारिश होने से इसका भी स्तर नीचे आ जाए.
आज दिल्ली का ओवरऑल प्रदूषण लेवल 303 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के अधिकतर इलाकों में ङी एक्यूआई 300 के पार ही है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार सोमवार की सुबह 10 बजे डेटा के मुताबिक, आनंद विहार में एक्यूआई 311 है, रोहिणी में 341, ओखला में 314 और लोधी रोड में एक्यूआई 272 दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में भी गिरावट देखी गई है. ग्रेटर नोएडा कि यदि हम बात करें तो एक्यूआई 250 तक पहुंच चुका है. First Updated : Monday, 04 December 2023