Delhi AQI : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया बयान, कहा राजधानी में 50 फीसदी घटा प्रदूषण
Delhi Air Pollution News : शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम हुआ. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में बारिश होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में 50 फीसदी की गिरावट आई है.
Delhi Air Pollution : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण की समस्या देखने को मिल रही है. दिवाली से पहले की दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. लेकिन शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम हुआ. इस बीच दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 50 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है. दरअसल शनिवार को पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में बारिश होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में 50 फीसदी की गिरावट आई है. इससे वातावरण में घुले प्रदूषित कण नीचे बैठ गए हैं और हवा साफ हो गई है. पहले एक्यूआई 450 था लेकिन अब यह 225 पर आ गया है.