Delhi AQI Today : दिवाली के बाद लोगों को हुई सांस लेने में परेशानी, पहुंचा AQI 300 के पार
Delhi AQI Today : गुरुवार को हुई बारिश के चलते दिल्ली समेत कई इलाकों के लोगों को बढ़ते प्रदूषण से राहत मिली लेकिन दिवाली के बाद फिर से प्रदूषण ने दस्तक दे दी है.
हाइलाइट
- पिछले कुछ दिनों पहले दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हुई .
Delhi AQI Today : पिछले कुछ दिनों पहले दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद लोगों को प्रदूषण की समस्या से राहत मिलती हुई दिखी लेकिन दिवाली आते ही दिल्ली में फिर से प्रदूषण की चादर छा गई. हालांकि सितंबर के महीने में प्रदूषण जैसी समस्या बहुत की मामुली थी. लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे दिल्ली में रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं.
बारिश से मिली लोगों को राहत
बारिश होने के बाद लोगों को प्रदूषण की समस्या से राहत मिली ही थी कि और फिर से प्रदूषण की समस्या फैलने लगी जिससे लोगों को सांस लेने में और भी ज्यादा परेशानी हो रही है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार राजधानी में जनवरी से लेकर सितंबर महीने तक प्रदूषण का स्तर कम रहा था.
तीन दिन की राहत के बाद दिवाली की रात में दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया. हालांकि गुरुवार को दिल्ली–एनसीआर में बारिश भी हुई थी जिसके बाद लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती दिखी लेकिन यह राहत अधिक दिन के लिए नहीं थी क्योंकि दिवाली पर जलाएं गए पटाखों से न केवल दिल्ली–एनसीआर में बल्कि गाजियाबाद, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर में लोगों को सांस लेने की दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
14 नवंबर को और भी बढ़ेगा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसा,उत्तर पश्चिम की तरफ से हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. आज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और अधिक खराब श्रणी में पहुंच सकती है. आज रात तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 अंक से अधिक जा सकता है 14 नवंबर को हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है.
आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 रहा, जो खराब श्रेणी में हैं एक दिन पहले शुक्रवार को सूचकांक 279 था. जिसके मुकाबले AQI 400 से अधिक रहकर गंभीर व खराब, तीन से नौ नवंबर के बीच छह दिन एक्यूआई 400 से अधिक रहकर गंभीर व खतरनाक और दो दिन खराब श्रेणी में रहा था.