Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली, बारिश होने पर भी नहीं कम हुआ प्रदूषण, लोगों की बढ़ी परेशानी

Delhi AQI Today: दिल्ली का हाल इस समय बेहाल है. घर से निकलने से पहले लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. दिवाली से पहले जब बारिश हुई थी तो प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था लेकिन अब बारिश होने के बावजूद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • इस कहर के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Delhi AQI Today: जहरीली हवा का प्रकोप इस कदर फैला हुआ है कि लोग अपने घर से बाहर निकलने के बारे में सोच विचार करते हैं. तो वहीं इस कहर के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी लोग परेशान हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए हर व्यक्ति कोशिश कर रहा है लेकिन प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लोगों को जहरीली हवा से राहत मिलती हुई दिख रही थी, लेकिन फिर से दिल्ली में प्रदूषण का खतरा छा गया है.

आज हो सकती है बारिश 

दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों से मौसम में भी काफी बदलाव आ रही है. 2 से 3 दिन तक बारिश भी देखी गई थी जिससे दिल्ली-एनसीआर के आस-पास इलाकों में ठंड और भी अधिक बढ़ गई है लेकिन लोगों को अब भी जहरीली हवा से छुटकारा नहीं मिली है.

बारिश होने के बाद भी नहीं कम हुआ प्रदूषण

3 दिन की बारिश के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में वालों को कोई राहत नहीं मिली है. ऐसे में दिल्ली के लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ प्रदूषण से लोग परेशान हैं तो वहीं बढ़ती ठंड भी लोगों को कांपा रही है. दिल्ली में आजद सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 350 के पार चला गया है. आनंद विहार में एक्यूआई 320, आरके पुरम में 410, पंजाबी बाग में 444 और आईटीओ में 422 रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 

सीपीसीबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार औसत एयर इंडेक्स की बात करें तो वर्षा 2015 में यह 358, 2016 में 374,2017 में 361, 2018 में 335, 2019 में 312, 2020 में 328, 2021 में 380, 2022 में 321 और 2023 में, 28 दिनों का 375 दर्ज किया गया है, मतलब यह कि 2021 के बाद इस साल नवंबर का औसत एयर इंडेक्स सबसे अधिक रहा है.

calender
29 November 2023, 07:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो