Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का सत्र का आज दूसरा दिन है. चर्चा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में पहुंचे और विधानसभा को संबोधित किया, सदन में उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा का मुद्दा उठाया है, उन्होंने कहा कि आज मणिपुर जल रहा है, वहां पर दो समुदाय के लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं, महिलाओं के साथ गलत व्यवहार हो रहा है. अगर देश के लोग आपस में लड़ते रहे तो भारत कैसे विश्वगुरू बनेगा?
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भाजपा के विधायक साफ कह रहे हैं कि उनका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साफ संदेश है कि उनका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है। जब से मणिपुर की घटना घटी, तब से प्रधानमंत्री चुप हैं। मणिपुर में अब तक 6,500 FIR दर्ज़ हुई और 150 से अधिक लोगों की मौत हुई लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं.
दिल्ली के विधानसभा में उन्होंने कहा कि, "इसी तरह जंतर मंतर पर महिला पहलवान जब धरने पर बैठीं थी को प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला. चीन ने हमारी दो हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया, हमारे 20 सैनिक मार दिए गए लेकिन पीएम मोदी उस पर भी कुछ नहीं कर पाएं. इस तरह की अफवाह है कि चीन ने जमीन पर कब्जा किया है, उसे भी चीन को देने से मन बना लिया. First Updated : Thursday, 17 August 2023