Delhi Blue line Metro update: 23 जुलाई को कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी सेवाएं...

Delhi Blue line Metro update: दिल्ली वालों के लिए लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर है

Delhi Blue line Metro update: दिल्ली वालों के लिए लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर है. यदि आप रविवार यानी 23 जुलाई 2023 की सुबह को दिल्ली मेट्रो की Blue line से कहीं आने - जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा से बदलाव करना पड़ सकता है. दरअसल, रविवार 23 जुलाई को दिल्ली की लाइफलाइन यानी Blue line सुबह कुछ समय के लिए बंद रहेगी.  वह इसलिए क्योंकि Blue line पर रविवार को राजीव चौक से मंडी हाउस के बीच में मेट्रो ट्रैक के मरम्मत का कार्य होना है. जिस कारण से Blue line कुछ समय के लिए मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहेगा. वहीं सुबह 6 बजे से द्वारका सेक्टर - 21 से नोएडा सिटी सेंटर और वेशाली तक मेट्रो का परिचालन पहले की तरह सामान्य हो जाएगा. इसकी जानकारी खुद DMRCने दी है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो