एक्शन में CM आतिशी, दिवाली तक गड्ढामुक्त हो जाएंगी दिल्ली की सड़कें

Delhi Road Condition: दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने खराब सड़कों पर एक्शन लिया है. सभी मंत्री, विधायक और अफसर सोमवार सुबह 6 बजे सड़कों पर उतरेंगे. दिल्ली सरकार दीपावली तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाना चाहती है. दिल्ली की सड़कों की खराब हालत को देखते हुए सीएम आतिशी ने ये बड़ा फैसला लिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi Road Condition:  राजधानी की सड़कों की खराब हालत पर चिंता जताते हुए दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने एक बड़ा कदम उठाया है. आतिशी ने सभी मंत्री, विधायक और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कल यानी सोमवार सुबह 6 बजे वो दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे. दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दीपावली तक पूरी दिल्ली की सड़कों को गड्ढों से मुक्त कर दिया जाए.

इसलिए सीएम आतिशी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वो एक सप्ताह में PWD की 1400 किलोमीटर की सड़क पर एक-एक मीटर का निरीक्षण करेंगे. सीएम आतिशी ने कहा कि मैं खुद साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली जाऊंगी. हम सड़कों पर उतरेंगे और देखेंगे कि कहां पर क्या जरूरत है? इसके लिए सभी मंत्रियों को अलग-अलग इलाकों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

1400 किलोमीटर सड़कों की समीक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने आज दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में PWD के 1400 किलोमीटर सड़कों की समीक्षा की गई. बैठक के बाद सीएम ने बताया कि सोमवार से सभी मंत्री दिल्ली की सड़कों का जायज़ा लेंगे। सीएम आतिशी ने कहा कि मैं खुद साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली जाऊंगी. हम सड़कों पर उतरेंगे और देखेंगे कि कहां पर क्या जरूरत है? इसके लिए सभी मंत्रियों को अलग-अलग इलाकों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

सीएम समेत मंत्रियों को दी गई इन इलाकों की जिम्मेदारी

सीएम आतिशी खुद साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली का दौरा करेंगी. सौरभ भारद्वाज को ईस्ट दिल्ली, गोपाल राय को नोर्थ ईस्ट दिल्ली, कैलाश गहलोत को वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली, मुकेश अहलावत को नोर्थ और नोर्थ वेस्ट दिल्ली और इमरान हुसैन को सेंट्रल और नई दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाकर सड़कों का जायजा लेंगे और जरूरत के हिसाब से काम करेंगे।

calender
01 October 2024, 10:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो