Delhi Crime: टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर के भाई ने खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime: टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर अमित दबंग के सबसे छोटे भाई ने खुद की गोली मारकर की हत्या, मोहित के पास सुसाइड करने के लिए पिस्टल कहां से आई इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।
हाइलाइट
- टिल्लू ताजपुरिया के छोटे भाई मोहित उर्फ बंटी ने सिर में गोली मारकर खुदखुशी कर ली हालांकि पुलिस को वहां से किसी भी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Delhi Crime News: टिल्लू ताजपुरिया के छोटे भाई मोहित उर्फ बंटी ने सिर में गोली मारकर खुदखुशी कर ली हालांकि पुलिस को वहां से किसी भी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस इस बात पर हैरान है कि मोहित के पास खुदखुशी करने के लिए पिस्टल कहां से आई। बताया जा रहा है कि जिस पिस्टल से मोहित उर्फ बंटी से आत्महत्या की थी वह 9 एमएम की पिस्टल थी।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि मृतक का भाई अमित उर्फ दबंग जो टिल्लू ताजपुरिया का काफी करीबी था जो कि 6 सालों से जेल में बंद था। दबंग का एक भाई इसी साल जनवरी के महीने में जेल से छूटा था। खुदखुशी करने वाले मोहित का पुलिस ने बताया है कि कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं था।
लोगों ने किया मोहित को अस्पताल में भर्ती
पुलिस को ये सवाल हैरान कर रहा है कि मोहित के पास 9 एमएम की पिस्टल कहां से आई और उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया। इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस को मिली सूचना रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर एसआरएचसी अस्पताल नरेला से अलीपुर पुलिस थाने को सूचना मिली कि गोली लगने से एक शख्स की हत्या हो गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची
पुलिस ने मृतक की पहचान की तो वह मोहित उर्फ बंटी पुत्र राम कुमार निवासी ग्राम ताजपुर कलां के रूप में हुई। 25 साल के मोहित ने खुद गोली मारकर अपनी जान दे दी। जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो वह तुरंत अपने घर से बाहर निकल गए और मोहित को अस्पताल लेकर गए। जहां पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी।
मृतक अपनी पत्नी और 2 छोटे बच्चों के साथ 3 मंजिला मकान में रहता था।जानकारियों के मुताबिक 11 मई को जब मोहित अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर लौटा था। इसी दौरान उसने परिवार से कुछ देर तक बाते की।
फिर कुछ देर बाद दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया। जहां उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने गोली की आवाज सुनी तो वह मोहित को लेकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंच गए जहां पर इलाज के दौरान मोहित को मृत घोषित कर दिया।