अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे 2 हमलावर

Delhi Crime News: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी. जिसके बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Delhi Crime News: दिल्ली के जैतपुर में एक अस्पताल में में 2 बदमाशों ने डॉक्टर की हत्या कर दी, पूरा मामला कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र का है. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि दो घायल युवक हॉस्पिटल आए थे. ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्होंने गोली मार दी.

जैतपुर में यह घटना तब हुई डॉक्टर हॉस्पिटल के अंदर मौजूद थे. जानकारी के अनुसा दोनों लड़के एक दिन पहले भी पट्टी कराने के लिए हाॅस्पिटल आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. दो लड़के हॉस्पिटल पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने डाॅक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी.

पड़ोसी ने पुलिस को किया फोन

पुलिस ने बताया कि रात 1 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि हॉस्पिटल में एक डॉक्टर को गोली मारी है और हम उसके पड़ोसी बोल रहे हैं, कोई सूचना नहीं है कि वह जिंदा हैं या मर गया. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए एसआई वेदप्रकाश को पीसीआर कॉल मार्क किया गया.

पूरा मामला क्या था? 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमा हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि एक छोटा सा 3 बेड का नर्सिंग होम है. वहां एक व्यक्ति अपने केबिन में कुर्सी पर सिर रखे हुए था और उसके सिर से खून बह रहा था, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लगभग 16-17 साल की उम्र के दो लड़के एक नर्सिंग होम में आए. उनमें से एक ने पैर की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा.

इसके बाद ड्रेसिंग के बाद दोनों यूनानी चिकित्सक जावेद अख्तर के केबिन में दवा लेने गए. कुछ देर बाद नाइट नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और एमडी काबिल ने गोली चलने की आवाज सुनी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

calender
03 October 2024, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो