Delhi Dry Day: शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रखने फैसला सुनाया है. केजरीवाल सरकार ने यह फैसला गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को देखते हुए किया गया है. सरकार के आदेश के मुताबिक इस बार दिल्ली में क्रिसमस यानी 25 दिसंबर के बजाय 24 नवंबर को ड्राई डे रहेगा.
गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के चलते दिल्ली में 24 नवंबर को दिल्ली सरकार ने ड्राई डे घोषित किया है. ऐसे में दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. खास बात यह है कि. इस दौरान दिल्ली क्रिसमस के मौके पर ड्राई डे नहीं रहेगा. यानी 25 को शराब की दुकानें बंद नहीं रहेगी.
एक्साइज डिपार्टमेंट के अनुसार इस बार राजधानी दिल्ली में 25 दिसंबर के बजाय 24 नवंबर को ड्राई डे रहेगा. यानी 25 दिसंबर की बजाय 24 नवंबर को ड्राई डे रहेगा. गौरतलब है कि, 29 सितंबर को जारी अपने आदेश में विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह ड्राई डे घोषित किए थे. First Updated : Friday, 24 November 2023