Delhi Elections: कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में सिक्योरिटी गार्डों की होगी नियुक्ति, चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता हमारा परिवार है. यहां किसी के दिल में तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है. इसके लिए सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी.

calender

Delhi Assembly Elections: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है. दिल्ली असुरक्षित महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि हमारी सरकार बनने पर आरडब्ल्यूए के तहत सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति करेंगे. 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की दो करोड़ जनता हमारा परिवार है. यहां किसी के दिल में तकलीफ होती है तो केजरीवाल के दिल में दर्द होता है. इसके लिए सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी. इलाके के हिसाब से उसके मापदंड तय होंगे. हम दिल्लीवासियों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं.

बीजेपी दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही

पूर्व दिल्ली सीएम ने कहा कि बीजेपी धरना पार्टी बन गई है. मैं अपने घर के बाहर इनके लिए टेंट लगवा दूंगा, जहां ये अपनी मर्जी के हिसाब से बैनर बदल सकते हैं. बीजेपी बहुत ही दोगुली पार्टी है. मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने संसद में कहा था कि हम पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रहे हैं. इसकी की शिकायत करने हम चुनाव आयोग गए थे. लेकिन ये मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं. जितने विधायक पूर्वांचल से आम आदमी पार्टी ने बनाए, उतने किसी पार्टी से नहीं बने.

अरविंद केजरीवाल कहा कि बीजेपी जितने मुद्दे उठा रही है, उसे वे सब उल्टे पड़ रहे हैं. इस पार्टी का काम सुबह से शाम तक सिर्फ केजरीवाल को गाली देना है. क्या केजरीवाल को गाली देने से दिल्लीवालों का भला हो जाएगा? देश और दिल्ली की बात करों, रोजगार नहीं है. लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है. 

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे. केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 13 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है. AAP चौथी बार सरकार बनाने का रास्ता खोज रही है. वहीं बीजेपी 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म करना चाहती है.  First Updated : Friday, 10 January 2025

Topics :