Delhi: दिल्ली के नरेला इलाके में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की आठ गड़ियां मौजूद
दिल्ली के नरेला इलाके में भीषण आग लगने के बाद मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
हाइलाइट
- दिल्ली के नरेला इलाके में लगी भीषण आग
- मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई है।
इस घटना को लेकर दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। उन्होंने बतया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। सूचना मिलने के तुरंत बाद आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियों को भेजा गया है। इस बीच आग बुझाने का अभियान जारी है।
हालांकि, अभी तक इस आग में किसी के झुलसने की सूचना नहीं मिली है और यह आग कैसी लगी है। अभी तक इस बात का भी पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि जिस गोदाम मे आग लगी है यह झुग्गी-झोपड़ियों के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में कूड़ा इकट्ठा किया जाता है। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि आग की लपटों ने कुछ झोपड़ियों को अपनी चपेट में लिया है। वहीं आग लगने से कुछ झुग्गी-झोपड़ियों के जलने की भी खबर है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में लगी हुई है।