Delhi Hospital Fire: वैशाली कॉलोनी के अस्पताल में लगी आग, 20 नवजात शिशुओं को बचाया
Delhi Hospital Fire: दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लग गई। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया.
Delhi Hospital Fire: देश की राजधानी दिल्ली की वैशाली कॉलोनी से आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी थी। जिसमें 20 नवजात बच्चों के फंसे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुंरत ही दमकल विभाग को जानकारी जानकारी दी गई। वहीं मौके पर फिलहाल दमकल की 9 गाड़िया भेज दी थी। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया।
दिल्ली के अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'हमें 11.35 पर एक अस्पताल में आग की सूचना मिली। हमें 20 बच्चों के फंसने की सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में लगी थी और बच्चें पहले माले पर थे, हमने आग को समय रहते बुझा दिया और बच्चों व नर्स को दूसरे अस्पंताल में शिफ्ट कर दिया, सभी सुरक्षित हैं।'
हमें 11.35 पर एक अस्पताल में आग की सूचना मिली। हमें 20 बच्चों के फंसने की सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में लगी थी और बच्चें पहले माले पर थे, हमने आग को समय रहते बुझा दिया और बच्चों व नर्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, सभी सुरक्षित हैं: अतुल गर्ग, दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक https://t.co/fxYJwqZ9Lf pic.twitter.com/VGDtfaMBP6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023