Alipur Fire Video: पेंट फेक्र्टी में लगी भीषण आग का वीडियो कर देगा हैरान, आप भी देखिए
Delhi Fire News: दिल्ली के अलीपुर बाजार में भीषण आग लगने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घटना का वीडियो देखकर आप आग से हुए नुकसान का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं.
हाइलाइट
- अधिकारी ने बताया कि आग लगने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है.
- अलीपुर बाजार में लगी भीषण आग में सब कुछ जलकर राख हो चुका है.
Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी गुरुवार को अलीपुर बाजार में आग लगने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. दरअसल अग्निशमन विभाग की टीम को इस आग पर काबू पाने में अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. फायर विभाग की लगभग 24 से 25 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर कंट्रोल किया गया. वहीं अब इस दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है. जबकि इस भयानक घटना में अब तक जिंदा जल जाने से 11 लोगों की मौत की खबर मिल रही है.
फायर सर्विस प्रमुख का बयान
दिल्ली के फायर विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग का कहना है कि, जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह एक मंजिल का है. मगर आग लगने से इसका पूरा परिसर क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि, बीते गुरुवार की शाम करीब 5.30 में अलीपुर के दयालपुर बाजार के फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद दो फायर विभाग की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया था. दरअसल इस फैक्ट्री में पेंट का सामान बनाने का निर्माण कार्य किया जा रहा था. वहीं अधिकारी ने बताया कि आग लगने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है.
STORY | 7 dead in fire in paint factory in outer Delhi's Alipur
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
READ: https://t.co/wh25iNK2iJ
VIDEO: pic.twitter.com/1ffh50OTLo
घटना का वीडियो आया सामने
अलीपुर बाजार में लगी आग का वीडियो अब सामने आ चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद फैक्ट्री में हुए नुकसान को समझा जा सकता है. इस भीषण आग में सब कुछ जलकर राख हो चुका है, सबूत के लिए एक कील तक नहीं बचा. वहीं आस-पास में रहने वाले लोगों के अंदर इस घटना का डर बना हुआ है.