Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी गुरुवार को अलीपुर बाजार में आग लगने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. दरअसल अग्निशमन विभाग की टीम को इस आग पर काबू पाने में अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. फायर विभाग की लगभग 24 से 25 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर कंट्रोल किया गया. वहीं अब इस दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है. जबकि इस भयानक घटना में अब तक जिंदा जल जाने से 11 लोगों की मौत की खबर मिल रही है. 

फायर सर्विस प्रमुख का बयान

दिल्ली के फायर विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग का कहना है कि, जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह एक मंजिल का है. मगर आग लगने से इसका पूरा परिसर क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि, बीते गुरुवार की शाम करीब 5.30 में अलीपुर के दयालपुर बाजार के फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद दो फायर विभाग की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया था. दरअसल इस फैक्ट्री में पेंट का सामान बनाने का निर्माण कार्य किया जा रहा था. वहीं अधिकारी ने बताया कि आग लगने की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. 

घटना का वीडियो आया सामने 

अलीपुर बाजार में लगी आग का वीडियो अब सामने आ चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद फैक्ट्री में हुए नुकसान को समझा जा सकता है. इस भीषण आग में सब कुछ जलकर राख हो चुका है, सबूत के लिए एक कील तक नहीं बचा. वहीं आस-पास में रहने वाले लोगों के अंदर इस घटना का डर बना हुआ है.