Delhi News: एमसीडी कर्मचारियों के लिए दिल्ली सरकार का तोहफा, जारी किए 803 करोड़

Delhi News: मसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलता रहेगा, इस बात की जानकारी वित्त मंत्री आतिशी ने दी. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर तीसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी गई है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Delhi News: दिल्ली सरकार ने एमसीडी के लिए 803.69 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी कर दी है. वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बाद तीसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली सरकार का कहना है कि एमसीडी को दी जाने वाली रकम बढ़ती जा रही है. वर्ष 2014-15 की तुलना में 2023-24 में राशि में 309 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 

हर साल बढ़ रही रकम

दिल्ली सरकार का कहना है कि एमसीडी को दी जाने वाली रकम हर साल बढ़ती जा रही है. वर्ष 2014-15 की तुलना में 2023-24 में राशि में 309 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वर्ष 2014-15 में 854.5 करोड़ रुपये की तुलना में 2023-24 में 2642.47 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसके अलावा सरकार कई अन्य मदों के लिए भी एमसीडी को फंड मुहैया कराती रही है. 

ये भी पढ़ें...दिल्ली सरकार पेश करेगी इस वर्ष अपना 10वां बजट, वित्त मंत्री आतिशी बताएंगी खर्च का ब्यौरा

सभी को समय पर मिलेगा वेतन 

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि एमसीडी के सफाई कर्मचारियों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों आदि को समय पर वेतन दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से एमसीडी को दिल्ली के लोगों को बेहतर सेवाएं देने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली के नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

फरवरी में पेश होगा बजट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार इस साल अपना 10वां बजट पेश करने वाली है. वहीं बीते वर्ष 2024-25 के लिए आने वाले फरवरी महीने में 15- 20 तक चलने वाले बजट सत्र के दरमियान बजट पेश किया जाएगा. दरअसल इस बजट को दिल्ली वित्त मंत्री आतिशी पेश करेंगी. बता दें कि, आतिशी पहली बार बजट को पेश करने वाली हैं. हमेशा केजरीवाल बजट पेश किया करते थे. इस बार वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी. 

calender
01 February 2024, 07:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो