Delhi: डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
Dengue In Delhi: राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में डेंगू का मौजूदा स्तर पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक है. जुलाई महीने में कुल 121 डेंगू के नए मामले सामने आए है.
हाइलाइट
- दिल्ली में डेंगू का मौजूदा स्तर पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक है
- जुलाई महीने में कुल 121 डेंगू के नए मामले सामने आए है
- डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
Delhi: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी में बाढ़ के बाद जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. जिसके कारण राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया (Dengue Malaria) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू का मौजूदा स्तर पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक है. दिल्ली में जुलाई महीने में कुल 121 डेंगू के नए मामले सामने आए है. राजधानी में बढ़ते डेंगू मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पतालों के MS,MD के साथ मंगलवार को बैठक की.
अस्पताल की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए, अस्पतालों की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए हमने अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और मेडिकल सुप्रिटेंडेंट्स की बैठक बुलाई थी. दिल्ली सरकार, एमसीडी, दिल्ली कैंट और एनडीएमसी के अस्पतालों के MS और MD मीटिंग में मौजूद रहे.
#WATCH | " Nodal officers of Delhi Cantt, NDMC, MCD, Delhi govt and AIIMS have come here. We asked about their preparations for Dengue...we have directed them that the 5% of beds that were reserved for COVID, will now be reserved for dengue...we have a portal and the way covid… pic.twitter.com/B6VODtGCsl
— ANI (@ANI) August 1, 2023
पोर्टल पर दी जाए मरीजों की जानकारी
मंत्री ने कहा कि एम्स के भी डॉक्टर बुलाए गए थे. हमने सभी से उनकी तैयारी पूछी कि बेड्स की क्या तैयारी है, दवा की उपलब्धता है या नहीं, कितने टेस्ट कर रहे हैं. पांच फ़ीसदी बेड्स जो पहले कोरोना के लिए रिज़र्व हुए थे, उन्हें अब डेंगू के लिए रिज़र्व करने को कहा गया है. साथ ही, हमने कहा है कि जैसे कोरोना के मरीज़ों से जुड़ी जानकारी हर दिन पोर्टल पर अपलोड की जाती थी, वैसे ही डेंगू के मरीज़ों की जानकारी हर दिन दी जाए.
यह भी कहा गया है कि डेंगू टेस्ट रिपोर्ट का टर्न अराउंड टाइम कम हो, 6-8 घंटे में उसकी रिपोर्ट आ जाए. इसकी सख़्त हिदायत दी गई है कि डेंगू के मरीज़ों को अनिवार्य रूप से मच्छरदानी में रखा जाए.