सड़कों पर उतरी दिल्ली सरकार, टूटी सड़कों का लिया जायजा, CM आतिशी ने किया बड़ा ऐलान
दिल्ली में सोमवार सुबह छह बजे के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अचानक टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करते हुए नजर आए. लोग इस नज़ारे को देखकर चकित रह गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने ओखला, मंत्री गोपाल राय ने बाबपुर, सौरभ भारद्वाज ने गणेश नगर, और मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज इलाके में सड़कों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्रियों और विधायकों ने स्थानीय लोगों से बात की और सड़कों को ठीक करने का भरोसा दिया.
दिल्ली में सोमवार सुबह छह बजे के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अचानक टूटी हुई सड़कों का निरीक्षण करते हुए नजर आए. लोग इस नज़ारे को देखकर चकित रह गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने ओखला, मंत्री गोपाल राय ने बाबपुर, सौरभ भारद्वाज ने गणेश नगर, और मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज इलाके में सड़कों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्रियों और विधायकों ने स्थानीय लोगों से बात की और सड़कों को ठीक करने का भरोसा दिया.
सीएम आतिशी ने ओखला में कहा कि पिछले दो दिनों से उन्होंने और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निरीक्षण किया था और देखा कि सड़कों की हालत खराब है. उन्होंने बताया कि यह निर्णय मंत्रियों की बैठक में लिया गया था. उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े छह बजे से सभी मंत्री सड़कों पर काम कर रहे हैं और अगले तीन से चार हफ्तों में गड्ढे भर दिए जाएंगे. दीपावली तक दिल्ली वालों को गड्ढा मुक्त सड़कें मिलेंगी.
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj and AAP MLA Manish Sisodia inspect the condition of roads in the Patparganj area of Delhi. pic.twitter.com/QMk1vJB960
— ANI (@ANI) September 30, 2024
दिल्ली वालों को गड्ढा मुक्त सड़कें मिलेंगी
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने गणेश नगर की सड़कों का निरीक्षण किया है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि जब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब कई काम बीजेपी ने रोक दिए थे, लेकिन अब वह बाहर आ गए हैं और दिल्ली में सभी कामों में तेजी आएगी.
मनीष सिसोदिया ने भी किया निरीक्षण
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कुछ सड़कों का निरीक्षण किया. हमने पाया कि कई सड़कें खराब हालत में हैं. कुछ जगहों पर काम चल रहा था और सड़क पिछले सात से आठ महीनों से खोदी हुईं थी. कुछ जगहों पर गड्ढे खुले पड़े हैं.