Delhi: सरकारी स्कूल के मिड डे मील में पिलाया गया जूस, 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

बच्चों को एक्सपायरी डेट जूस दिया गया जिसकी वजह से उन्हें पेट संबंधी समस्या हो गई. 

calender

Delhi: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 7 के एक सरकारी स्कूल के लगभग 70 बच्चों की तबियत एक साथ बिगड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चों की तबियत जूस पीने की वजह से बिगड़ी है जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चों को एक्सपायरी डेट जूस दिया गया जिसकी वजह से उन्हें पेट संबंधी समस्या हो गई. 

मीडिय रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लिक्विड पीने के बाद ही ऐसा हुआ. जिन बच्चों की तबियत बिगड़ी है वह कक्षा पांचवी से आठवी तक के छात्र थे. बताया जा रहा है कि बच्चों को डीडीयू अस्पताल और डाबड़ी में बने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चों कि कुल संख्या करीब 70 के आसपास है. 

मामले को देखते हुए पुलिस स्कूल में मौजूद है और साथ ही अभिभावकों ने भी स्कूल का रुख कर दिया है. ये मामला सामने आने के बाद से दिल्ली सरकार ने मिड-डे मील प्रोवाइडर को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मागा है. 

दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि मामले में दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी. जिन अस्पतालों में बच्चों को भर्ती किया गया है वहां पार्षद, विधायक समेत शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी जा चुके हैं. बता दें कि जो बच्चे बीमार हैं उनकी हालत ज्यादा खराब नहीं है. उन्हें पेट में दर्द, उल्टी और जी मिचलाना जैसी समस्या शामिल है. 

First Updated : Friday, 25 August 2023