Delhi: आज दिल्ली के किसी दुकान में नहीं मिलेगी शराब, जाम के पुजारियों को झटका!
Delhi: गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस के अवसर पर आज यानि शुक्रवार को दिल्ली में ड्राई डे रहने वाला है.
हाइलाइट
- अफसरों का कहना है कि, आने वाले क्रिसमस डे पर ड्राई डे नहीं किया जाएगा.
- आज राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
Delhi: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस के मौके पर आज यानि 24 नवंबर के लिए ड्राई डे की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल सिख धर्म की आस्था, स्थापना और विकास को नजर में रखते हुए दिल्ली में आज शराब की दुकानें, बार एवं पब बंद रखने की बात कही है. सरकार ने ये निर्णय बीते गुरुवार को लिया था.
सीएम केजरीवाल का बयान
आपको बता दें कि, बीते दिन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह निर्देश जारी किया था कि, आज यानि शुक्रवार को दिल्ली में ड्राई डे रहने वाला है. इस दरमियान राजधानी में शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इतना ही नहीं शराब बार व पब को भी बंद रखा जाएगा. जबकि पीटीआई के अनुसार, अफसरों का कहना है कि, आने वाले क्रिसमस डे पर ड्राई डे नहीं किया जाएगा. जिसको लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने पहले ही घोषणा कर दी थी.
क्रिसमस पर ड्राई डे
मिली सूचना अनुसार एक्साइड डिपार्टमेंट की तरफ से एक कोरिगेंडम में बताया गया था कि, राजधानी दिल्ली में क्रिसमस डे यानि 25 दिसंबर के अलावा 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही 29 सितंबर को जारी अपने आदेश में विभाग ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दरमियान छह ड्राई डे घोषित किए गए थे. जिसमें आधार पर आने वाले 25 दिसंबर को भी शामिल किया गया था. परन्तु अब क्रिसमस के दिन ड्राई डे नहीं रहने वाला है.