Delhi Metro Update: दिल्लीवाले ध्यान दें! 5 नवंबर को देरी से चलेगी मेट्रो, DMRC ने बताया बड़ा कारण
Delhi Metro Update: 4 और 5 नवंबर को मरम्मत के काम के चलते रविवार को मेट्रो सेवाओं में देरी हो सकती है. हालांकि यह परेशानी सुबह 6 बजे तक ही रहेगी.
हाइलाइट
- बीते दिनों में दिवाली से पहले डीएमआरसी प्रंबधन ने मेट्रो यात्रियों को एक बडी सौगत दी.
Delhi Metro Update: रविवार सुबह 6 बजे तक ब्लू लाइन पर करोल बाग और राजीव चौक के बीच मेट्रो सेवा बंद रहेगी. इन दोनों स्टेशनों के बीच स्थित इंडेवालन और राम कृष्णा आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन भी 6 बजे बजे तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही द्वारका सेक्टर 21 से करोल बाग और नोएडा सिटी सेंटर, वैशाली से राजीव चौक के बीच प्रतिदिन की तरह निर्धारित समय से मेट्रो का संचालन होगा. रविवार सुबह 6 बजे के बाद से ही ल्बू लाइन पर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
नोएडा में नहीं होगी मेट्रो की परेशानी
डीएमआरसी का कहना है कि द्वारका सेक्टर-21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा सिटी सेंटर वैशाली तक की मेट्रो सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी ऐसे में लोगों को अधिक परेशानी नही होगी. इसके अलावा नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं नियमित रविवार समय सारिणी के अनुसार सुबह 8 बजे से शुरू की जायेगी.
बीते दिनों में दी यात्रियों को बड़ी सौगत
बीते दिनों में दिवाली से पहले डीएमआरसी प्रंबधन ने मेट्रो यात्रियों को एक बडी सौगत दी. दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बारे में सोचते हुए यात्रियों को सहुलियत को देते हुए दिल्ली मेट्रो में 60 अतिरिक्त फेरे लगवाने का फैसला किया गया है.
दिल्ली में खतरनाक स्थित में पहुंच गया है. बीते दिनों दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 500 से ऊपर पहुंच गया है. जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही अस्पताल में लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.