गला घोटा फिर दफनाया...बॉयफ्रेंड ने अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को उतारा मौत की घाट, प्रेग्नेंसी बनी वजह!

Delhi Crime: दिल्ली के नांगलोई की एक 19 वर्षीय किशोरी को उसके प्रेमी ने अपने दो साथियों ने मिलकर हत्या कर दी.जानकारी के मुताबिक सोनिया प्रेग्नेंट थी जिसकी वजह से वो आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी. हालांकि आरोपी प्रेमी पीड़िता से शादी नहीं करना चाहता था इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Delhi Crime: दिल्ली के नांगलोई से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सलीम नामक एक युवक ने अपने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके बच्चे की मां बनने वाली थी इस वजह से वो उससे शादी करना चाहती थी. हालांकि सलीम इससे इनकार कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक आरोपी सलीम चाहता था कि उसकी गर्लफ्रेंड गर्भपात करवा ले लेकिन पीड़िता इसके खिलाफ थी. पीड़िता उससे शादी करना चाहती जिसकी वजह से कई बार दोनों में लड़ाई भी हुआ था. इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और इसने समाज में गहरी चिंता पैदा कर दी है.

करवा चौथ के बनाई हत्या की योजना

पुलिस की जानकारी के अनुसार, सलीम ने करवा चौथ के दिन इस घटना को अंजाम देने का फैसला किया और अपने दोस्तों रितिक और पंकज की मदद ली. आरोपी ने इस काम के लिए एक कार भी किराए पर ली थी. सोनिया को रोहतक के जंगल में ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को चार फुट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर एक्टिव थी पीड़िता

पीड़िता का नाम सोनी कुमारी बताया जा रहा है जिसके सोशल मीडिया पर 6,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड सलीम के साथ कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती थी. सोनिया सलीम के साथ शादी का सपना देख रही थी, लेकिन सलीम इसके लिए तैयार नहीं था, और इसी वजह से उसने सोनिया की हत्या की योजना बना ली थी.

दिल्ली पुलिस को मिली शिकायत, दो गिरफ्तार

23 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को इस घटना की शिकायत मिली, जिसके बाद उन्होंने सलीम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सलीम ने अपना अपराध कबूल कर लिया और इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई पुलिस के सामने रखी. फिलहाल पुलिस ने सलीम और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरा आरोपी पंकज अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है.

calender
26 October 2024, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो