Revelations In Delhi Kidney Transplant Racket: दिल्ली के किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला डॉक्टर डी विजय राजकुमारी, जो दक्षिण-पूर्व दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में फीस के आधार पर किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन के रूप में कार्यरत थीं. उन्होंने 2021 से 2023 के बीच बांग्लादेश के करीब 15 लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में भाग लिया था. चार्जशीट के मुताबिक, वो सर्जरियों को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में अंजाम देती थीं. यहां की वो विजिटिंग सलाहकार थीं.

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में डॉक्टर की सहायक विक्रम सिंह और तीन बांग्लादेशी नागरिक- रासेल, मोहम्मद सुमन मियां और मोहम्मद रोकोन उर्फ राहुल सरकार उर्फ विजय मंडल शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए है. इसमें 23 स्टैंप, मरीजों और किडनी दाताओं की जाली फाइलें, फर्जी आधार कार्ड शामिल है. पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का मुख्य सरगना रासेल था.

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि रासेल 2019 में भारत आया था और उसने पहले एक बांग्लादेशी मरीज को अपनी किडनी दान की थी. इसके बाद उसने इसे अपने धंधे के रूप में अपना लिया. वह बांग्लादेशी किडनी दाताओं और भारतीय मरीजों के बीच संपर्क स्थापित करने का काम करता था. उसका एक साथी, इफ्ती, बांग्लादेश से दाताओं को भारत लाने में उसकी मदद करता था.