Delhi NCR Rain: दिल्ली में जहरीली हवा से लोग काफी परेशान हैं ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को एक खुशखबरी दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि दिवाली शुरू होने पहले दिल्ली एनसीआर में फैल रहा प्रदूषण कम होने की उम्मीद है साथ ही गुरुवार को मौसम विभाग का अनुमान था कि सुबह हल्की धुंध रहेगी साथ शुक्रवार यानी आज सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है. आज सुबह कई इलाकों में बारिश होती हुई नजर आई तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि झमाझम हो रही बारिश से ठंड बढ़ने की उम्मीद है.
राजधानी में शुक्रवार सुबह कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान में बदलाव देखा गया. मौजूदा वक्त में दिल्ली के तापमान में 22 डिग्री सेल्सियस आंकी गई है. शुक्रवार सुबह ठंड का अहसास होना शुरू हो जायेगा. गुरुवार को मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि आने वाले कुछ दिनों में दिवाली से पहले बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी.
गुरुवार को लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने पड़ा. लेकिन आज सुबह हुई बारिश की वजह से लोगों को इस समस्या से राहत मिली है. आज सुबह बारिश कई जगहों पर हुई दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर इन इलाकों में आज सुबह करीब 4 बजे से बारिश शुरू हुई थी.
यदि आप मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव देखा जा सकता है साथ ही दिवाली से पहले बढ़ते प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी. आज प्रदूषण की समस्या मे काफी बदलाव आयेगा.
गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया है कि 11 और 12 नवंबर को तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. First Updated : Friday, 10 November 2023