Delhi News: दिल्ली में 3 घंटे के अंदर 11 मीली बारिश, यूपी में 10 लोगों की मौत, यमुना का जलस्तर में आई कमी

Delhi News: दिल्ली में भरी बारिश के चलते 10 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें 2 की डूबने से हुई है, वहीं दूसरी तरफ यमुना का जलस्तर धीरे - धीरे कम होता दिखाई दे रहा है, इसके लिए काम जारी है -

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • शनिवार 15 जुलाई 2023 को इसके पानी का स्तर 206.87 मीटर तक आ गया है

Delhi News: बारिश अपना जलवा दुनिया के हर हिस्से में दिखा रही है, जिसके कारण दिल्ली जैसे इलाके काफी प्रभावित हो रहे हैं. बता दें कि शनिवार देर रात दिल्ली में करीब 3 घंटे के अंदर - अंदर 11मिली बारिश हुई. आज भी दिल्ली में हल्की - हल्की बारिश होने के आसार जताए जा रहें हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की यमुना के पानी का लेवल रविवार सुबह करीब 9 बजे घटकर 205.98 तक हो गया है. 

भारी बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली का हाल इलाकों में पानी भरने से बेहाल हो गया है, कई पेड़ अपनी जगह से उखड़ गए जिसकी वजह से सड़कें भी जाम हो गई हैं. इस सब को देखते हुए पुलिस ने सभी दिल्लीवासियों के घर से बाहर न निलकने की सलाह दी है. 

DELHI YAMUNA WATER LEVEL
DELHI YAMUNA WATER LEVEL

NDRF ने दी जानकारी

NDRF ने जानकारी देते हुए बताया कि पीछले बीते कुछ 2-3 दिनों में दिल्ली - एनसीआर में भारी बरसात के चलते कई इलाके प्रभावित हुए हैं. इन इलाकों से 912 पशुओं समेत 6345 लोगों की जान बचाई गयी हैं. बचाए गए पशुओं में देश का सबसे मंहगा बैल 'प्रतीम' भी शामिल है. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए की है.

बारिश के चलते 10 लोगों की मौत

बारिश अपने विक्राल रुप में है, जिसकी वजह से उत्तर - प्रदेश में बीते 36 घंटे के भीतर ही 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 2 लोगों की जान डूबने के कारण और 7 लोगों की बिजली की चपेट में आने से हुई है. 

दिल्ली के यमुना का जलस्तर हुआ कम

दिल्लीवासियों के लिए यह काफी राहत की खबर हो सकती है. बता दें दिल्ली के यमुना के पानी का जलस्तर धीरे - धीरे कम होता नजर आ रहा है. शनिवार 15 जुलाई 2023 को इसके पानी का स्तर 206.87 मीटर तक आ गया है. हालांकि अभी भी यह एक खतरे की निशानी है जिससे यह करीब 1.5 मीटर ज्यादा ही है. दिल्ली में वॉटर प्लींट लगातार यमुना से पानी निकालने का कार्य कर रहा है. इसी के साथ - साथ मशीनों की मदद से सुखाने की प्रक्रिया भी जोरो - शोरों से चल रही है. 
 

calender
16 July 2023, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो