Delhi News : केजरीवाल के घर फिर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, सीएम के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

CM Kejriwal : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम एक नोटिस लेकर पहुंची है. बीते दिन नोटिस रिसीज न होने के कारण पुलिस दोबारा सीएम आवास पर गई.

CM Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शनिवार 3 फरवरी की सुबह अचानक एक बार फिर से दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची. शुक्रवार की देर शाम को एक नोटिस लेकर क्राइम ब्रांच की टीम सीएम के आवास पर पहुंची थी. नोटिस रिसीव नहीं करने की वजह से पुलिस रात वापस आ गई और आज सुबह नोटिस दोबारा पहुंचाने के लिए पुलिस मुख्यमंत्री के आवास गई है.

सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को 30 जनवरी को बीजेपी की नेताओं ने शिकायत दी थी. यह शिकायत 6 पेज की थी, जिसके बाद गुरुवार की रात को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को जांच के लिए बोला गया था. इसके बाद शुक्रवार को एसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ का नोटिस लेकर अरविंद केजरीवाल के घर गई थी. किसी कारणवश नोटिस रिसीव न होने पर आज एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है.

क्या है मामला

सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच देकर तोड़ना चाहते हैं. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने सात विधायकों के संपर्क में 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इस मामले पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मिलने पहुंचे थे और उन्होंने सीएम केजरीवाल द्वारा भाजपा पर लगाए सभी आरोपों की जांच की मांग की थी.

calender
03 February 2024, 10:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो