Delhi News: दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मोबाइल पर लगाई रोक, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने क्लासरुम में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, शिक्षकों को पढ़ाने के दौरान फोन का उपयोग करने से परहेज करने को कहा गया है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने क्लासरुम में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, शिक्षकों को पढ़ाने के दौरान फोन का उपयोग करने से परहेज करने को कहा गया है, दिल्ली सरकार की ओर से एडवाइजरी में कहा गया है कि मोबाइल फोन आज के जीवन में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले गैजेट में से एक है, चाहे वे छात्र हो या शिक्षक. 

हर कोई आज के परिवेश में मोबाइल फोन का अधिकतर उपयोग करता है इन सभी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा लिया है, उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर प्रतिंबध लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, आज के तकनीक पर अत्यधिक निभर्रता पर विचार करना जरुरी है, इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार से नतीजे देखे जा सकते हैं.

अभिभावकों से की गई ये अपील

स्कूल परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार की सलाह में कहा गया है, "माता-पिता से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि उनके बच्चे स्कूल परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जाएं...कक्षाओं में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए."

एडवाइजरी में कहा कि, स्कूल परिसरों में मोबाइल फोन के उपयोग को निश्चित रुप से रेगुलेट करने की आवश्यकता है और इसलिए सभी छात्रों अभिभावकों शिक्षको और स्कूलों के प्रमुखों को अपने विघालय परिसर में मोबाइल फोन के कम से कम उपयोग पर आण सहमति बनाने की जरूरत है ताकि कक्षा में अधिक सीखा जा सके छात्रों के लिए बेहतर स्कूल का माहौल बना सके.

calender
10 August 2023, 11:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो