Delhi News: दिल्ली की मंत्री आतिशी को मिला सर्विस और विजिलेंस, उपराज्यपाल ने दे दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा आतिशी को सर्विस और विजिलेंस विभाग दिए जाने पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी शनिवार 12 अगस्त को मुहर लगा दी है, इस तरह अब दिल्ली की अगुवाई वाली सरकार में एक मात्र महिला मंत्री आतिशी का कद और बढ़ गया,

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा आतिशी को सर्विस और विजिलेंस विभाग दिए जाने पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी शनिवार 12 अगस्त को मुहर लगा दी है, इस तरह अब दिल्ली की अगुवाई वाली सरकार में एक मात्र महिला मंत्री आतिशी का कद और बढ़ गया, इसको उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की तरफ से आज शनिवार के दिन मूहर लगा दी गई है, नए विभाग के आवंटन के साथ ही उनके पास कुल 14 विभागों की जिम्मेदारी आ गई है. 

आप के अगुवाई दिल्ली सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल होने के समय उन्हें सिर्फ 6 विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी. फिलहाल दो नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद, वह अब कुल 14 विभागों का कार्यभार संभालेंगी. वर्तमान में आतिशी को जिन 14 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है,

वे कुछ इस प्रकार है. शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेज, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, फाइनेंस, प्लानिंग, रेवेन्यू, सर्विस, विजिलेंस, उच्च शिक्षा, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल, एजुकेशन, पब्लिक रिलेशन हैं. वह दिल्ली मंत्रीमंडल में शामिल किसी भी मंत्री के पास इतने मंत्रालयों की जिम्मेदारी नहीं है. 

calender
12 August 2023, 08:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो