Delhi News: चाकू दिखाकर 9 साल की मासूम का किया अपहरण, फिर इस तरह बच्ची ने बचाई अपनी जान

Delhi News: सोमवार दोपहर में एक बदमाश ने 9 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। आरोपी ने पहले बच्ची को चाकू दिखाया फिर उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान बच्ची ने शोर मचाया और पत्थर से आरोपी पर हमला कर अपनी जान बचाई।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • सोमवार की दोपहर में बच्ची अपने घर का सामान लेने किसी दुकानदार पर गई थी।

Delhi News:दिल्ली से एक ऐसा मामला समाने आया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल यह मामला विकासपुरी का है जहां पर एक 9 साल की बच्ची ने बहादुरी दिखाकर अपनी जान बचाई। सोमवार की दोपहर में बच्ची अपने घर का सामान लेने किसी दुकानदार पर गई थी।

उसी दौरान आरोपी बच्ची का पीछा करता हुआ दुकानदार के पास पहुंच गया जब उसने बच्ची को जाते हुएं देखा तो चाकू दिखाकर उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। बच्ची ने शोर मचाया और उसपर पत्थर से हमला कर दिया। घायल होकर आरोपी वहां से फरारा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी कई दिनों से कर रहा था बच्ची का पीछा

पुलिस ने बताया है कि 9 साल की बच्ची अपने परिवार के साथ विकासपुरी इलाके में रहती है। साथ ही आरोपी उसका अपहरण करने के लिए कई दिनों से पीछा कर रहा था, लेकिन वह नाकाम रहा, मौका पाते ही उसने फिर से सोमवार को बच्ची को चाकू दिखाकर अपहरण करने की कोशिश की।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बच्ची ने शोर मचाया, लेकिन उसकी किसी ने आवाज नहीं सुनी लाख कोशिश करने के बाद बच्ची ने आरोपी पर हमला कर दिया। जिससे आरोपी वहां से फरार हो गया, घर पहुंचने के बाद जब बच्ची ने घर बालों को पूरी सच्चाई बताई तो परिजनों ने इस मामले को दर्ज करा दिया। जिससे पुलिस ने अपनी छानबीन की और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

calender
20 June 2023, 11:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो