दिल्ली पुलिस ने 20 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद

पुलिस की ओर से दिल्ली में घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इन्हें अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अधिकारी का कहना है कि यह एक्शन आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

दिल्ली पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे 20 से ज़्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण दिल्ली ज़िलों में चलाए गए अभियान के दौरान ये गिरफ़्तारियां की गईं. अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग बिना वैध दस्तावेजों के देश में घुसे थे और अवैध रूप से रह रहे थे. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान उनके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए. इनकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाकों में रहने वाले तीन अनधिकृत बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लेने के बाद हुई है. 

सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर कार्रवाई जारी 

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि यह पहल दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देशों के बाद की गई है, ताकि सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और अनधिकृत आव्रजन से जुड़ी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. डीसीपी ने कहा कि 10 मार्च को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने पीवीसी मार्केट मुंडका, बाबा हरिदास कॉलोनी, सुल्तान पुरी, बेनीवाल लोहा मंडी, इंद्र झील और हनुमान मंदिर कमरुद्दीन नगर सहित कई इलाकों में छापेमारी की.

सभी विवरणों का सत्यापन किया जाता

इससे पहले 8 मार्च को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के वसंत कुंज इलाके में जय हिंदी कैंप में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया था. सत्यापन प्रक्रिया के दौरान वे लोगों से उनके पहचान प्रमाण मांगते हैं और उनके सभी विवरणों का सत्यापन किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है, तो उसके पहचान प्रमाण सत्यापन के लिए उसके संबंधित जिलों में भेजे जाते हैं. इस साल जनवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने का निर्देश दिया था.

calender
12 March 2025, 01:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag