प्रदूषण का होगा काम तमाम! दिल्ली सरकार ने बनाया मास्टर प्लान, केंद्र को लिखी चिट्ठी
Gopal Ray on Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र से इस पर ध्यान देने की अपील की है ताकि जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेकर जनता को राहत दी जा सके. गोपाल राय ने केंद्र को एक चिट्ठी लिखकर राजधानी में आर्टिफिशियल बारिश कराने का प्रस्ताव रखा है.
Gopal Ray on Delhi Pollution:दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अब कृत्रिम बारिश (आर्टिफिशियल रेन) की मांग उठ रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में भारी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे यहां की हवा जहरीली होती जा रही है और लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. इस स्थिति को देखते हुए आर्टिफिशियल बारिश एक अहम कदम साबित हो सकती है.
आर्टिफिशियल बारिश के लिए लगातार अपील
गोपाल राय ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार आर्टिफिशियल बारिश को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि अगस्त में ही आर्टिफिशियल बारिश की योजना तैयार कर ली गई थी और पहली बार 30 अगस्त को केंद्र को पत्र लिखा गया था. इसके बाद भी अक्टूबर में कई पत्र भेजे गए, लेकिन किसी का जवाब नहीं आया. राय का कहना है कि यह समय "मेडिकल इमरजेंसी" का है और आर्टिफिशियल बारिश से ही इस स्मॉग की मोटी चादर को हटाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील
गोपाल राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लगातार पत्र लिखने और गुजारिश करने के बावजूद इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई विदेशी मंत्री इतना अनुरोध करता, तो उसे भी बैठक में शामिल कर लिया जाता, लेकिन यहां जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा का मुद्दा होने के बावजूद कोई मीटिंग नहीं हो रही है. राय ने आग्रह किया कि पीएम मोदी इस पर ध्यान दें और समाधान के लिए एक बैठक का आयोजन करें.
वर्क फ्रॉम होम और वाहनों पर पाबंदी के कदम
दिल्ली सरकार ने पहले ही वाहनों के प्रदूषण को रोकने के लिए BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है, स्कूलों को भी बंद किया गया है. गोपाल राय का कहना है कि ये सारे उपाय प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे हैं, लेकिन धुंध की चादर को हटाने के लिए या तो तेज हवा की जरूरत है या फिर बारिश की.
ऑड-ईवन लागू होने पर विचार
प्रदूषण कम करने के लिए वाहनों पर पाबंदियों का असर देखा जा रहा है. अगर स्थिति नहीं सुधरी तो दिल्ली सरकार ऑड-ईवन लागू करने पर भी विचार कर सकती है. फिलहाल सरकार का मुख्य उद्देश्य स्मॉग को हटाना है ताकि प्रदूषण का स्तर कम हो सके.
DTC बसों की हड़ताल पर राय की अपील
गोपाल राय ने हड़ताल पर गई DTC बसों के कर्मचारियों से अपील की है कि इस गंभीर स्थिति में वे सहयोग करें और सभी मिलकर इस समस्या से निपटने का प्रयास करें. राय ने लोगों से भी अपील की कि वे निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.