Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण का खेल जारी, NCR में लोग हुए कपकपाती ठंड से परेशान
Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं हर रोज मौसम में भी लगातार बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से सुबह में घना कोहरा छा रहा है.
हाइलाइट
- इन जगहों पर एयर एंडेक्स.
- लोगों को करना पड़ रहा है जबरदस्त ठंड का सामना.
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने कहर मचा रखा है. हर रोज लोगों को इसका सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं दूसरी तरह कड़ाके की ठंड से भी लोग परेशान हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 360 के पार चला गया. आनंद विहार मे एक्यूआई 350 आरके पुरम में 340 पंजाबी बाग में 355 और आईटीओ में 320 रहा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को हवा की रफ्तार बढ़ने पर प्रदूषण में सुधार देखा गया था.
लोगों को करना पड़ रहा है जबरदस्त ठंड का सामना
दिल्ली में प्रदूषण का कहर लगातार जारी है कहीं बुधवार को गुणवत्ता का स्तर 360 के पार पहुंचा तो वहीं आनंद विहार की बात करें तो वहां पर 350 एक्यूआई है. वहीं दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. कई इलाकों में जबरदस्त ठंड का कोहरा छाया हुआ है.
जानें एक्यूआई
लोगों को पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी सता रही है, मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 355 रहा जो बेहद खराब श्रेणी में था. यह पिछले दस दिनों से सबसे अधिक है. सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 317 रहा था. इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 38 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई थी.
इन जगहों पर एयर एंडेक्स
1. वजीराबाद- 440
2. विवके विहार- 418
3. नेहरू नगर- 416
4. जहांगीरपुरी- 415
5. अशोक विहार- 410
6. मुंडका- 409
7. आरके पुरम- 408
8. बवाना- 406
9. शादीपुर- 406
10. आनंद विहार- 404