Delhi Rain: बारिश के कारण दिल्ली सरकार ने अफसरों की रद्द की छुट्टी, रविवार को ग्राउंड में उतरने के दिए निर्देश
Delhi Rain: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां शहर में भारी बारिश के बाद जलभजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है, 41 साल बाद राजधानी में रिकॉर्ड बारिश हुई है. बीते दिन यानी कल शनिवार 8 जुलाई को 12 घंटे में 126 किलोमीटर और 24 घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश हुई, आपको बता दें कि इस पूरे मौसम जितनी बारिश हुई. उसका 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में हुई है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां शहर में भारी बारिश के बाद जलभजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर उन इलाकों का निरीक्षण करेंगे जहां शहर में भारी बारिश के बाद जलभजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राउंड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/SpTz2T1uQK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
दिल्ली में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने तिलक ब्रिज, ITO इलाकों का दौरा किया, दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने कहा, "कल दिल्ली में 12 घंटे में 126 मिलीमीटर और 24 घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश हुई. इस पूरे मौसम में जितनी बारिश होती है उसका 20% पिछले 24 घंटे में हुई है. बारिश रुकने के बाद ही हमारे पपिंग स्टेशन शुरू हो चुके थे... आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से 11 जुलाई को यमुना का स्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाएगी. हमारे अधिकारी इस पर नज़र रखे हैं. मैं कल सुबह वहां का दौरा करुंगी.
Delhi Minister Atishi visits Tilak Bridge, ITO areas to review the situation after Delhi receives heavy rainfall
— ANI (@ANI) July 9, 2023
Delhi has received 150mm of rain. All Delhi ministers and Mayor are examining the spots where waterlogging might happen. All pumping stations were functioning… pic.twitter.com/hl9LbBcO5y
प्रमुख क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र से चरण सिंह ने बताया, "पहाड़ों में कल की बारिश की तीव्रता जारी रहेगी. मैदानी इलाकों में तीव्रता कम होगी, फिर भी बारिश की भविष्यवाणी है. दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है, हालांकि अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होगी लेकिन तीव्रता कम रहेगी। अगले 24 घंटों में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है."