दिल्ली का प्रदूषण लगातार खराब, जानिए कब जहरीली हवा से मिलेगी दिल्लीवासियों को राहत

Delhi Pollution:दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गुरुवार को कम रहा परंतु आगामी दिनों में बढ़ने की संभावना है. सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की तैनाती पर विचार किया जा रहा है. आर्टिफिशल बारिश और डीजल बसों पर प्रतिबंध लगाने के उपाय भी चर्चा में हैं.

calender

Delhi Pollution: दिल्ली के प्रदूषण से लोगों की हालत दिन व दिन खराब होती जा रहा है. लगातार चार दिनों से प्रदूषण की वजह से परेशानी झेल रहे लोगों को अब शुक्रवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन ये राहत आंशिक होगी. शनिवार को प्रदूषण का स्तर फिर बढ़कर बेहद खराब हो जाएगा. अगले तीन से चार दिनों में ये बढ़कर गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है.

300 के पार पहुंचा प्रदूषण 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई गुरुवार को 306 रहा. ये चार दिनों में सबसे कम है. फरीदाबाद में एक्यूआई 142, गाजियाबाद में 272, ग्रेटर नोएडा में 214, गुरुग्राम में 239 और नोएडा में 169 रहा. 23 जगहों पर प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर और 10 जगहों पर यह खराब स्तर पर रहा.

आज दिल्ली की हवा रहेगी खराब

25 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर खराब रह सकता है. एक्यूआई 201 से 300 तक रहे तो उसे खराब स्तर माना जाता है. 26 व 27 अक्टूबर को प्रदूषण एक बार फिर बढ़कर बेहद खराब स्तर पर पहुंच जाएगा. इसके बाद अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब से गंभीर रह सकता है. रात के समय हवाएं काफी कमजोर हैं. इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. 

बदल सकती है सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग

प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए राजधानी के सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव हो सकता है. इस बात के संकेत खुद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए हैं. डीडीएमए (दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी) की मीटिंग में इस पर विस्तार से चर्चा हुई. First Updated : Friday, 25 October 2024