राष्ट्रीय दिल्ली के 'द इंडियन स्कूल' में बम होने को लेकर एक ईमेल मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। ईमेल मिलते ही स्कूल को खाली कराया गय। बता दें कि, ईमेल सुबह तक़रीबन 10 बजकर 49 मिनट पर स्कूल को मिला, जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नामक व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल बम स्क्वाड की मदद से चेकिंग जारी है।
अधिकारी ने कहा कि एक ईमेल संदेश की प्राप्ति के बारे में जानकारी सबसे पहले भारतीय स्कूल के एक बृजेश द्वारा टेलीफोन पर साझा की गई थी। धमकी वाला ईमेल सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला।
अपडेट जारी है.... First Updated : Wednesday, 12 April 2023