'अल्लाह का हुक्म है...' दिल्ली के स्कूल को फिर मिली धमकी

Delhi School Gets Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे मेल आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है, एक बार फिर से एक धमकी भरा मेल किया गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Delhi School Gets Bomb Threat: पिछले दिनों दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं, एक बार फिर से ध्मकी भरा मेल किया गया है. इस बार मेल पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर आया है. आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे हर तरफ अफरातफरी मच गई थी.

कमिश्नर को किया धमकी भरा मेल

गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली के एक स्कूल में बम होने की धमकी मिली. यह धमकी भरा मेल पुलिस कमिश्नर की आधिकारिक मेल आईडी पर आया है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली एनसीआर के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद हर स्कूल में तलाशी मुहिम चलाई गई थी. धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत जांच की तो यह फर्जी कॉल निकली. यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे भेजा गया था.

फर्जी निकला कॉल

यह धमकी भरा मेल सिराज नाम की आईडी से भेजा गया था जिसमें लिखा था, 'ठीक 2:18 बजे नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्कूल में बम धमाका होगा, तुम देखते रहना, यह हमारे अल्लाह का हुक्म है.' मेल मिलते ही पुलिस हरकत में आई और स्कूल की जांच की शुरू की गई. पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिला और इस मेल को फर्जी करार दिया गया. सूत्रों ने बताया कि ये यह किसी सिरफिरे का काम लगता है. 

पहले भी मिल चुकी हा धमकी

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पहली बार नहीं मिली है, इससे पहले करीब 150 स्कूलों के नाम की लिस्ट के साथ एख मेल आया जिसमें धमकी दी गई थी. हालांकि, सारे स्कूलों की जांच की जिसमें पता चला कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. जांच के दौरान IP address Russia language detect की पहचान की गई, जिसमें पता चला कि मेल Mail.ru रूसी कंपनी VK से भेजा गया है. 

calender
03 May 2024, 06:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो