Delhi School Closed Today: देश भर में हो रही भारी बारिश के चलते कई राज्यों के स्कूल - कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में "राजधानी दिल्ली" भी इससे अछूती नहीं रही है. बारिश के कारण दिल्ली का हाल काफी अस्त - व्यस्त हो गया है. जिसकी वजह से दिल्ली की सरकार (Government of Delhi) ने स्कूलों को मंगलवार - 11 जुलाई 2023 को भी बंद रखने का फैसला किया है.
राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय (State Government Directorate of Education) की तरफ से सर्कुलर के अनुसार सभी सरकारी व एडेड स्कूलों में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए मंगलवार 11 जुलाई 2023 को भी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. वहीं कक्षा 6th और उससे ऊपर की सभी क्लासेज नियमित रूप से चलेंगी. दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए यह निर्देश दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से पहले भी सभी स्कूलों में एक सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके अनुसार रविवार 9 जुलाई 2023 को कक्षा नर्सरी से - 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद कर दिए थे. दिल्ली - एनसीआर में भारी बरसात के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था, जिसकी वजह से यह निर्देश दिए गए.
इसी क्रम में दिल्ली सरकार शिक्षा विभाग ने मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र एक बार फिर से सोमवार 11 जुलाई 2023 को सर्कुलर जारी किया है. जिसमें जूनियर कक्षाओं को न लगाने के आदेश दिए. First Updated : Tuesday, 11 July 2023