Delhi AQI: तेज हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में फिलहाल सुधार हो रहा है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी कुछ और सुधार देखने को मिला. कुल मिलाकर, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 से नीचे की श्रेणी में रहा. हालांकि, दिल्ली के 12 इलाके ऐसे भी थे जहां एक्यूआई 350 से ऊपर यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (AQI) के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का AQI 360 था. हवा के इस स्तर को 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.
दिल्ली की हवा का स्तर
मंगलवार को दिल्ली का AQI 297 था और बुधवार को दिल्ली का AQI 286 था. यानी 24 घंटे के अंदर इसमें 11 अंकों का सुधार हुआ है. वहीं मानकों के मुताबिक इसे स्वास्थ्य के लिए तभी फायदेमंद माना जाता है जब हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का औसत स्तर 100 से कम हो और पीएम 2.5 का औसत स्तर 60 से कम हो.
हवा पूरी तरह साफ होने की संभावना नहीं
दिल्ली-एनसीआर की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 205 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 112 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, यानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में अब भी मानकों से दोगुने ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं. हालांकि हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन अभी हवा के पूरी तरह साफ होने की संभावना नहीं है.
सबसे खराब इन इलाकों की हवा
नेहरू नगर 334, मुंडका 331, बवाना 328, जहांगीरपुरी 321, आर के पुरम 315 में सबसे खराब हवा रही. इसके साथ ही एनसीआर के शहर फरीदाबाद 189, गाजियाबाद 230, ग्रेटर नोएडा 232, गुरुग्राम 297, नोएडा 220 में वायु गुणवत्ता का ये स्तर दर्ज किया गया. First Updated : Thursday, 07 December 2023