दिल्ली के डियर पार्क में फांसी पर झूलते मिले युवक-युवती, पुलिस कर रही जांच

दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित डियर पार्क में रविवार सुबह एक किशोर और किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को सुबह 6:31 बजे सुरक्षा गार्ड से सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित डियर पार्क से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. यहां एक किशोर और किशोरी के शव पेड़ से लटके मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन इसकी गहराई से जांच जारी है.  

घटना की सूचना सबसे पहले पार्क में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, इस  मौत की जांच के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.

सुबह सुरक्षा गार्ड ने देखा शव

बता दें कि सुबह करीब 6:31 बजे, 35 वर्षीय सुरक्षा गार्ड बलजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि पार्क में एक पेड़ से किशोर और किशोरी लटके हुए हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि दोनों एक ही नायलॉन की रस्सी से फांसी पर झूले हुए थे.  

क्राइम टीम कर रही है जांच

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल से सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हम हर एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं."  

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, और उनके परिवारवालों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों पार्क में कब और कैसे पहुंचे थे.  

calender
23 March 2025, 11:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो