Delhi Wall Collapsed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां ओखला के एक क्षेत्र की एक निर्माणधीन इमारत की बेसमेंट की दीवार भरभरा कर धराशायी हो गई है. इस हादसे के कारण कई लोग मलबे में दब गए.
हादसे के पहले इमारत में 13 लोग मौजूद थे, जिसमें चार लोगो की हालत गंभीर है. चारों का अस्पताल में उपचार जारी है. हादसे के बाद तुंरत फायर ब्रिग्रेड को कॉल किया गया है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची है.
बाहर लगी भीड़ के लोगों का कहना है कि उनके स्वजन अंदर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह मालून नहीं है कि उनके स्वजन सुरक्षित हैं या नहीं. निर्माणाधीन इमारत के अंदर प्रवेश करने के लिए श्रमिक आक्रामक हो गए हैं.
दक्षिणपूर्व के DCP राजेश देव ने कहा कि, यहां एक बेसमेंट की खुदाई हो रही थी और मजदूर काम कर रहे थे. मिट्टी झुक गई और 7-8 लोग दब गए, जिनमें से 2 की मौत हो गई है, 3 अन्य लोग घायल हो गए और 3 अन्य को छुट्टी दे दी गई है. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या उनके पास कोई दस्तावेज था और खुदाई कैसे की जा रही थी. सत्यापन के बाद हम आपको अधिक विवरण देंगे. First Updated : Thursday, 24 August 2023