दिल्ली में पानी के लिए हाथापाई करते दिखे लोग, देखिए VIDEO

Delhi Water Crisis: अरविंद केजरीवाल सरकार ने पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इस बीच एक वीडियो सामने आई जिसमें लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी भीषण जल संकट से जूझ रही है क्योंकि लू की स्थिति लगातार बनी हुई है. लोगों को अपनी रोजमर्रा की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए टैंकरों पर निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ओखला फेज 2 क्षेत्र में पानी का टैंकर आते ही लोगों के बीच हाथापाई होती दिखाई दे रही है. 

पानी के लिए मारामारी

ओखला फेज 2 के अलावा एएनआई ने एक वीडियो में चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप का भी शेयर किया, जिसमें लोगों को अपनी बाल्टियों के साथ देखा जा सकता है. इसके पहले शुक्रवार को ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. जल संकट को लेकर हरियाणा में सत्तासीन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी जुबानी जंग छिड़ गई है. 

इस मामले पर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को कहा था ''जो समझौता है उसी के मुताबिक हम दिल्ली को पानी दे रहे हैं. दरअसल, दिल्ली को ज्यादा पैसा जारी किया जा रहा है ताकि कोई कमी न हो. लेकिन आरोप लगाना और अपने कुप्रबंधन के लिए हरियाणा को दोषी ठहराना सही नहीं है.''

केजरीवाल ने मांगी थी मदद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि "अगर बीजेपी हरियाणा और यूपी में अपनी सरकारों से बात कर एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दे तो दिल्ली की जनता बीजेपी के इस कदम की लोग तारीफ करेंगे. केजरीवील ने कहा कि ''अगर हम सब काम करें तो क्या हम सब मिलकर लोगों को इससे राहत दिला सकते हैं.''

calender
02 June 2024, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो