दिल्लीवासियों की बढ़ी परेशानी, दिवाली से पहले कई इलाकों में पानी की समस्या

Delhi Water Supply: देश की राजधानी दिल्ली में दीवाली से पहले लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. दरअसल यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने और वार्षिक सफाई के लिए ऊपरी गंगा नहर को बंद किया किया गया है. इससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Delhi Water Supply: दिल्ली में अब कुछ दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा. यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने और वार्षिक सफाई के लिए ऊपरी गंगा नहर बंद होने से दीवाली त्योहार के दिनों में दिल्लीवासियों को जल आपूर्ति की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैय भागीरथी और सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) से इस समय लगभग 30 प्रतिशत कम पेयजल मिल रहा है.

पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली का हिस्सा और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में जल आपूर्ति में परेशानी हो रही है. 110 एमजीडी क्षमता वाले भागीरथी डब्ल्यूटीपी और 140 क्षमता वाले एमजीडी सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी के लिए कच्चा पानी का स्रोत ऊपरी गंगा नहर है.

एक नवंबर को हो सकती है दिक्कत

अब दोनों डब्ल्यूटीपी पूरी तरह से यमुना नदी से मिलने वाले पानी पर निर्भर हैं, लेकिन यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा 1.5 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलिनय) से अधिक होने के कारण उसे शोधित नहीं किया जा सकता है. इससे दोनों संयंत्रों से कम पेयजल मिल रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि एक नवंबर राजधानी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रह सकती है.

जल बोर्ड की पानी बर्बाद न करने की सलाह

इसके अलावा एनडीएमसी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को परेशानी होगी. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी है. आवश्यकता अनुसार टैंकर से पानी मंगा सकते हैं.

calender
27 October 2024, 09:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो