Delhi Weather Update: दिल्ली की हवा का स्तर हो रहा खराब, छह साल का रिकॉर्ड टूटा, AQI 200 के पार

Delhi Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. वहीं दिल्ली का AQI गुरुवार को 200 के पार पहुंच गया.

calender

Delhi Weather Update: दिल्ली का AQI गुरुवार को 200 के पार पहुंच गया. मानसून की वापसी के बाद यह सीजन का तीसरा दिन है जब हवा की गुणवत्ता इतनी ज़्यादा खराब श्रेणी में रही. मौसम विभाग का मानना है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहेगा जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.  इसके साथ ही कई दिनों तक 'मध्यम' श्रेणी में रही दिल्ली की हवा एक बार फिर से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई. 

मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली का AQI 200 के पार पहुंच गया. मानसून की वापसी के बाद यह सीजन का तीसरा दिन है, जब हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रही है. 

दूसरी तरफ दिल्ली के कई इलाकों का AQI 300 से ऊपर यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. मॉनसून की वापसी के बाद 6 और 7 अक्टूबर को यह 200 के पार यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया था. 

AQI 220 तक पहुंचा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का AQI 220 था. हवा के इस स्तर को 'ख़राब' श्रेणी में रखा गया है. एक दिन पहले बुधवार को यह 193 यानी 'मध्यम' श्रेणी में था. 24 घंटे के अंदर इसमें 27 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. अगले दो दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता लगभग इसी स्तर पर रहने की संभावना है.

वहीं, एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद का 198, गाजियाबाद का 192, ग्रेटर नोएडा का 223, गुरुग्राम का 140 जबकि नोएडा का 178 दर्ज किया गया.  ग्रेटर नोएडा का AQI 'खराब' था जबकि बाकी सभी जगह 'मध्यम' श्रेणी में था. 

किन इलाकों का AQI सबसे खराब  

बवाना- 301
वजीरपुर- 284
बुराड़ी- 273
जहांगीरपुरी- 274
मुंडका - 271

छह साल में सबसे ज़्यादा ठंडी  

मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिन में भले ही अब भी गर्मी बरकरार है, लेकिन राजधानी में सुबह और शाम का मौसम सुहावना होने लगा है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह छह साल में सबसे ठंडी रही.  मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये सामान्य से पांच डिग्री कम 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  First Updated : Friday, 13 October 2023