Delhi Weather: दिल्ली में करवट ले रहा मौसम, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट, पढ़िए अपने इलाके का अपडेट
Delhi Weather: आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में कई जगह पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.
Delhi Weather: दिल्ली में बहुत जल्द मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है. अभी कड़ाके की सर्दी भी अलविदा कहने लगी है. हालांकि अभी सर्दी पूरी तरह से नहीं गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार की सुबह भी हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. हवा की गति चार से 12 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. दिल्ली के मौसम में तीन दिन बाद थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
तापमान में हुई बढ़ोत्तरी
गुरुवार की सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिला. दिन चढ़ने के साथ कोहरा साफ हुआ और तेज धूप निकली. इससे अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 100 से 34 फीसदी तक रहा.
मंगलवार को चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार की सुबह भी हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हवा की गति चार से 12 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. इसके सात ही रविवार के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर दिखेगा. इसके चलते सोमवार और मंगलवार को तेज हवाओं और गरज वाले बादलों के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. जिसके चलते मौसम में हल्की ठंड का असर अभी बना रहेगा.
दिल्लीवासियों की सांसों पर अभी भी जहरीली हवा का पहरा है. अच्छी बात ये है किगुरुवार को कई दिनों के बाद AQI 300 से नीचे यानी 'बहुत खराब' से 'खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया. सीपीसीबी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का AQI 279 था. हवा के इस स्तर को "ख़राब" श्रेणी में रखा गया है.
दिल्ली के 13 इलाके ऐसे थे जहां AQI अभी भी 300 से ऊपर यानी "बहुत खराब" श्रेणी में बना हुआ है. हवा की गति कम होने की वजह से प्रदूषण अभी कुछ कम है. अगले दो दिनों तक स्थिति कमोबेश ऐसी ही रहने की उम्मीद है.