Delhi Weather: दिल्ली में मौसम विभाग का पूर्वानुमान पिछले दो दिनों से एक बार फिर गलत साबित हो रहा है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी आंशिक बादल छाये रहे, लेकिन बूंदाबांदी नहीं हुई. वसंत के औपचारिक आगमन के साथ ही बुधवार को इस सीजन में पहली बार दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
वायुमंडल की निचली परत में मौजूद हल्के बादलों और लगातार छाए कोहरे के कारण दिल्लीवासियों को इस बार लंबी सर्दी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब लोग दिन भर धूप का आनंद लेने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. तापमान में तेजी के साथ बढोत्तरी देखने को मिलेगी.
बुधवार सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिला. जो दिन चढ़ने के साथ साफ हो गया, लेकिन सुबह 5:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी का स्तर 200 मीटर ही रहा. सुबह आठ बजे के बाद धूप निकल आई. दिन भर धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 97 से 45 फीसदी तक रहा. इस सीजन में यह पहली बार है जब अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे पहले 12 फरवरी को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहेगा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. शनिवार से एक बार फिर बादल लौटेंगे. पहाड़ों पर फिर बर्फबारी शुरू हो सकती है. इसलिए 20 फरवरी के आसपास दिल्ली में फिर से हल्की बारिश की उम्मीद है. First Updated : Thursday, 15 February 2024