Delhi Weather Update: दिल्ली की सर्दी शिमला से कम नहीं, IMD की रिपोर्ट फरवरी में होगी वर्षा

Delhi Weather Update: 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दिल्ली में वर्षा होने की संभावना है, वहीं मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच बताया जा रहा है.
  • अधिकतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से मौसम में अधिक बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी कड़ाके की सर्दी तो कभी धूप अनुमान लगाना मुश्किल है कि, सर्दी रहेगी या जाएगी. लोगों का अब मन सर्दी से परेशान हो चुका है, इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि, सोमवार यानी आज सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिला है, साथ ही 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दिल्ली वर्षा से भीगने वाली है. आम लोगों को अब बारिश भी झेलना पड़ेगा.

आईएमडी की रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि,  31 जनवरी से एक फरवरी तक हल्के बादल होने के साथ बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं 28-30 जनवरी तक मौसम में घना कोहरा और सर्द हवाओं का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान अगर तापमान की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच बताया जा रहा है. साथ ही अधिकतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

मौसम का हाल

दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि आज सुबह के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी का कहना है कि, सापेक्ष आर्द्रता का स्तर शाम 5.30 बजे 83 फीसदी था.

AQI लेवल का हाल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि, शाम 6 बजे तक वायु गुणवत्ता का सूचकांक 384 है. इसको बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है. जबकि शून्य और 50 के मध्य एक्यूआई को अच्छा, 51 व 100 के मध्य संतोषजनक, 101 व 200 के बीच मध्यम, 201 एवं 300 के बीच खराब, 301- 400 के बीच बहुत खराब साथ ही 401 व 500 के बीच अधिक गंभीर स्थिति मानी जाती है.

calender
29 January 2024, 09:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो