Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड ने लोगों को किया परेशान, नहीं मिली ठंड से इन इलाकों में कोई राहत

Delhi Weather Update: दिल्ली –एनसीआर में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है, हर रोज बदलता तापमान लोगों को ठंड का अहसास करा रहा है. इस कड़ाके की ठंड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

calender

Delhi Weather Update: कोहरे की चादर इस मौसम में सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है, कहा जा रहा है कि उत्तर भारत इस घने कोहरे के चलते ही जनवरी के कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहा है,  तो वहीं कई इलाके ऐसे हैैं जहां  पर न धूप  न निकल रही है और न घना कोहरा कम हो रहा है जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, आगरा, नोएडा, लखनऊ,  हिमाचल प्रदेश, असम, तमिलनाडु,उत्तराखंड भी शामिल है. इतना ही नहीं लंबे शीत दिवस और शीतलहर की वजह भी कोहरा हो सकती है. साल 2014 में कोहरे की निगरानी के लिए सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जाना शुरू हुआ है.

3 से 4 दिनों में और भी बढ़ेगा कोहरा 

सैटेलाइट्स के इस्तेमाल के बाद इस क्षेत्र में इससे पहले कोहरे का सबसे लंबा दौर साल 2019-20 में देखा गया था, मौसम विभाग के अनुसार 14 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी तक यानी 5 हफ्तों तक रहा था, इस बार आकंड़ा 32 दिनों तक पहुंच गया है, साथ ही संभावनाएं जताई जा रही हैं, कि कोहरा अगले 3-4 दिनों तक और बना रह सकता है. 

इसके साथ ही बर्फबारी भी दिसंबर के बजाए जनवरी में होने लगी है, इस साल तो बर्फबारी होने का पूर्वानुमान भी जनवरी के अंतिम एंव फरवरी के पहले सप्ताह में है, इसीलिए सर्दी भी इस साल लंबी खिंचने वाली हैं, पिछले सोलह सालों में दूसरी बार जनवरी का महीना इतना सूखा है मंगलवार देर रात की बूंदाबांदी छोड़ दें तो माह के 26 दिनों में एक बार भी वर्षा नहीं हुई है.

जनवरी के महीने में दिल्ली में 21.7 मिमी वर्षा होती है, इससे पहले वर्ष 2016 और वर्ष 2011 का जनवरी माह सबसे ज्यादा सूखा साबित हुआ था, 2016 में भी बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई थी, वर्ष 2011 में 0.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी इस बार भी वर्षा शून्य है.

जानें इस साल वर्षा का आंकड़ा

2023 - 20.4 मिमी,  2022 - 88.2 मिमी,  2021 - 56.1 मिमी,  2020 - 48.1 मिमी,  2019 - 54.1 मिमी,  2018 - 4.4 मिमी,  2017 - 33.9 मिमी,  2016 - बूंदाबांदी,  2015 - 24.1 मिमी,  2014 -10.8 मिमी,  2013 - 33.9 मिमी,  2012 - 13.9 मिमी,  2011 - 0.5 मिमी,  2010 - 6.2 मिमी, 2009 - 5.8 मिमी. First Updated : Saturday, 27 January 2024