Delhi Weather Update: दिल्ली में तेजी के साथ मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. ऐसे में लोगों ने ठंड का अहसास किया है जिसके बाद लोगों ने ठंड के कपड़े निकालना शुरू कर दिया है. सोमवार को हुई हल्की बारिश ने तापमान में काफी गिरावट आई है तो वहीं मंगलवार को हुई बारिश ने दिल्ली के आस-पास इलाकों में बारिश की वजह से तापमान बुधवार को 4 डिग्री अधिक बढ़ा है.

जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस तक देखा गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.3 के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में सुबह और शाम हल्की बारिश होने की संभावना है जिसके बाद तापमान में गिरावट देखने के बाद 31 से 32 डिग्री सेल्सियस तक मौसम में बदलाव देखा जायेगा. तो वहीं तीन दिनों में झारखंड, केरल, उत्तराखंड, तमिलनाडु, बिहार इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है.