Delhi Weather Update: सोमवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन दिन भर बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहे. सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 94 से 44 फीसदी तक रहा. बदलते मौसम के कारण लोगों को खांसी, जुकाम और गले में खराश की भी शिकायत हो रही है.
रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन
राजधानी में भी ठंड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. पिछला 22वां (रविवार) सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. फिलहाल दिल्लीवासियों को सुबह और शाम की ठंड का एहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. ऐसे में प्रदूषण भी दिल्ली के लोगों के लिए एक चुनौती बनकर उभरेगा.
दिल्ली की हवा और जहरीली हो सकती है
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. दिवाली से पहले ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और जहरीली होने की आशंका है. आज दशहरा है, रावण दहन से प्रदूषण बढ़ने की आशंका है. वहीं, केंद्र सरकार के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने पिछले हफ्ते काम शुरू कर दिया है. इस सिस्टम में ये संभावना दिखी. पराली के कारण प्रदूषण में काफी बढ़ोतरी हो सकती है.
दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. धर्मशाला, बैजनाथ, बड़ा भंगाल, भुंतर निरमंड और आनी, जोगेंद्रनगर, पंडोह, करसोग, शिमला, सुन्नी, ठियोग, कोटखाई, नारकंडा चौपाल, चायल, राजगढ़ और आसपास के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. First Updated : Tuesday, 24 October 2023